‘कलंक’ का टीजर

मनोरंजन डेस्क –बॉलीवुड की मेगास्‍टार फ‍िल्‍म कलंक का टीजर मंगलवार को सामने आया तो सेट की भव्‍यता और कलाकारों का लुक देखकर सभी हैरान गए। हिट फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के डायरेक्टर अभिषेक बर्मन ने 1940 के बैकड्रॉप पर सजी इस एपिक ड्रामा फिल्म को तीन प्रोड्यूसर के साथ मिलकर बनाया है। 

 

Comments (0)
Add Comment