मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पाखंडी तांत्रिक के साथ नकली पुलिस अफसर के गोरखधन्धे का भंडाफोड़ हुआ है। ये दोनो मिलकर लोगों को तंत्र विद्या के नाम पर रेलवे और पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करते थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक को दबोचा:
मध्यप्रदेश में आश्रम चलाने वाले तांत्रिक छोटू महाराज को ठगी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छोटू महाराज के बारें में हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह पुरुष नही बल्कि एक महिला है। उसका असली नाम सीमा नंदगिरी है और उसके साथ शामिल नकली पुलिस अफसर बने शख्स का नाम रवि सोलंकी उर्फ़ राजवीर है। ये दोनों आरोपी साथ मिलकर लोगों से तंत्र विद्या के नाम पर लाखों की ठगी करते थे। इंदौर के एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार आश्रम में आने वाले लोगों को आरोपी छोटू महाराज रवि को आईपीएस अफसर और अपना बेटा कहकर मिलवाता था। इन दोनों पर नौजवानों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का भी आरोप है। इतना ही नही रवि सोलंकी पर नौजवान लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करने का भी आरोप है।
सीमा नंदगिरी कैसे बनी तांत्रिक:
तांत्रिक छोटू महाराज उर्फ सीमा नंदगिरी के बारे में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ सालों पहले पंजाब से इंदौर आए एक ज्योतिषी ने आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या मामले में सीमा नंदगिरी का नाम भी सामने आया था। ज्योतिषी के आत्महत्या करने के बाद सीमा नंदगिरि उर्फ़ छोटू महाराज ने उसके इंदौर और उज्जैन के आश्रमों पर कब्जा कर लिया थ। पुलिस ने बताया कि सीमा नंदगिरि कुछ सालों पहले अपने पति और बच्चों के साथ अंबेडकर नगर में रहती थी लेकिन पति के साथ अनबन के बाद वह अलग रहने लगी। आश्रम को कब्जाने के बाद 2016 में सीमा ने पुरुष जैसा हुलिया धारण कर लिया और आश्रम के महाराज से दीक्षा लेकर इस गोरखधंघे में शामिल हो गई।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)