जेल में चल रही खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला बंदियों ने दिखायी प्रतिभा

बहराइच– जेल दिवस खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला बंदियों की प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी गयी। जिसके अन्तर्गत महिला बंदियों ने खो-खो व रस्सीकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।

खो-खो प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई टीम विजयी रही। जबकि रस्सी कूद प्रतियोगिता में विजेता महिला बंदी नसरीन रही। जेल दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला बंदियों द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं थीम पर अत्यन्त मार्मिक नाट्य प्रस्तुत किया गया। नाटक में मुख्य किरदार में महिला बंदी नसरीन, दिलकुश व संजू वर्मा आदि ने भाग लिया। नाटक की पटकथा महिला हेड क्वाडर सरिता यादव व अमिता श्रीवास्तव द्वारा तैयार किया गया था ।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने नाट्य प्रस्तुति की प्रंशसा करते हुए कहा कि प्रत्येक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला बंदियों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जायेगी। इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, सरेन्दु कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

talent on the third day
Comments (0)
Add Comment