बहराइच— दशहरा दिखाने के बहाने अपनी पत्नी को घाघरा नदी पर स्थित चहलारीघाट पुल ले जाकर दो दोस्तों के साथ बिजली विभाग में तैनात कर्मचारी ने नदी में धक्का दे दिया। इसके बाद पति अपने सहयोगियों के साथ मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाला। उसे सीएचसी में ले जाकर इलाज कराया। महिला स्वस्थ है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोंडा जिले के कौड़िया थाना अंतर्गत झंडीपुरवा निवासी पूनम जायसवाल (20) पुत्री वंशराज जायसवाल ने कटुवा नाला गोंडा निवासी श्यामू जायसवाल के साथ छह माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। श्यामू जायसवाल जिले के विकास खंड नवाबगंज में बिजली विभाग में एसएसओ (सब स्टेशन आफिसर) के पद पर तैनात हैं। वह इस समय अपने पति के साथ कोतवाली देहात के दोनक्का में किराये के मकान में रह रही है। मंगलवार को दशहरा के पर्व पर पति ने उसे मेला दिखाने का बहाना किया और सीतापुर जनपद की सीमा पर स्थित चहलारीघाट पुल पर ले गया। यहां पहले से ही उसके दो दोस्त मौजूद थे।
जिन्होंने पुल से ही उसको घाघरा नदी में धक्का दे दिया। शाम लगभग सात बजे के करीब हुई घटना की सूचना मिलने पर हरदी के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पूनम को नदी से बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूनम की तहरीर पर श्यामू जायसवाल व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति फरार हो गया है। महिला को उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)