पाकिस्तान को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए पड़ सकता है भारी, ये खिलाड़ी कर सकते हैं पार्टी ख़राब

टी20 वर्ल्डकप 2021  की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है।
टी20 वर्ल्डकप 2021  की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है। मेजबान भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। दोनों टीमों का ये सुपर-12 स्टेज में  पहला मुकाबला होगा। अगर  इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक आठ टी 20  इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। जिसमें से सात बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी है लेकिन अगर वर्ल्ड कप के  आकड़ों की बात की जाए तो पाकिस्तान भारत को अभी तक एक भी मैच में नहीं हरा पाया है। इस बार भारतीय टीम को विराट कोहली की कप्तानी के साथ ही एमएस धोनी का भी साथ मिला है। जिससे भारतीय टीम पहले से और ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। वहीं पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान की टी-20 टीम बेहतर हुई है। ऐसे में पाकिस्तान के वो कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं जो इस महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं।

बाबर आजम:

पिछले दो तीन सालों  में बाबर आज़म  क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं।उनका हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है ऐसे में पाकिस्तानी टीम और उनके समर्थकों को बाबर से काफी उमीदें हैं। बाबर इस समय पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी हैं।

मोहम्मद रिज़वान:

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का  भारत के खिलाफ ये पहला कोई टी-20 मैच होगा।  रिज़वान पाकिस्तानी टीम में बाबर के बाद सबसे बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने पिछले एक साल से लगातार रन बनाया है। टी 20 में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

 हसन अली:

2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हसन अली ने भारत के खिलाफ तीन विकेट निकाले थे। हसन इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। वॉर्मअप मैचों में उनकी पिटाई जरूर हुई थी लेकिन गेंदबाजी में विविधता की वजह से वो कभी भी किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए खतरा बन सकते हैं।

फखर ज़मान:

भारत और पाकिस्तान के बीच 2017 में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में फखर ज़मान की पारी को कौन भूल सकता हैं। भारतीय टीम को सबसे बड़ा खतरा अगर किसी खिलाड़ी से होगा तो फखर ज़मान से ही होगा। ऐसा खिलाडी खेल का रुख कभी भी मोड़ सकता है।  अगर भारतीय गेंदबाज फखर को जल्दी निपटाने में कामयाब हो जाते हैं तो पाकिस्तान के लिए आगे की सफर मुश्किल हो जाएगी।

शाहीन शाह आफरीदी:

पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी की धारदार गेंदबाजी किसी भी टीम को परेशान करने के लिए काफी है।ऊँचे कद के इस गेंदबाज को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।  शाहीन इस समय पाकिस्तानी टीम में मुख्य स्ट्राइक बॉलर हैं इसलिए पाकिस्तानी टीम उनपर काफी हद तक निर्भर रहेगी।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment