भारतीय टीम के धुरंधरों ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 62 रन से करारी शिकस्त दी है। वहीं टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन तो किया है साथ ही ऐसा एक्शन दिया कि क्रिकेट फैंस उनके मुरीद हो गये। आइए आपको बताते हैं ये कमाल कब और किस समय हुआ।
बीच मैदान पर पुष्पा का एक्शन करते दिखे जडेजा:
दरअसल, कल यानी (24 फरवरी) को लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद बीच मैदान पर ही फिल्म पुष्पा के स्टाइल में सेलिब्रेट करते हुए दिखे। वही जडेजा के बढ़ी हुई दाढ़ी के लुक में ये एक्शन उन पर बेहद सूट कर रहा है और उनके सेलिब्रेशन का अंदाज क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। वही रवींद्र जडेजा के इस एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
https://www.instagram.com/p/CX0u9KvF7Kl/
भारत सीरीज में 1-0 से आगे:
वहीं मैच की बात की जाए तो लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को करारी शिकस्त दिया है। बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना डाले और श्रीलंका के सामने 200 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा(डेब्यू), हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)