बलिया–यूपी के बलिया में बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली गांव में ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने पहुंचे जिला प्रसाशन और पुलिस पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया ।
जिला प्रसाशन की माने तो गांव में कुछ लोग अवैध निमार्ण कर रहे थे जिसकी सूचना पर प्रशाशन पहुंच कर समझाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी कुछ लोग पथराव शुरू कर दिए जिसमे तहसीलदार , दो थानाध्यक्ष सहित कई सिपाही घायल हो गए । बलिया के बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के घघरौली गांव में अवैध जमीन पर हो रहे निर्माण की सूचना पर तहसीलदार सदर और एसडीएम सदर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँच कर जमीन की पैमाइस के बाद निर्माण करने की बात अभी कर ही रहे थे कि गांव में अचानक पथराव शुरू हो गया। पथराव में राजस्व अधिकारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
एसडीएम की माने तो सूचना मिली थी कि गांव में अवैध जमीन पर निर्माण हो रहा है जिसको लेकर गांव में तनाव है फिर हम लोग मौके पर पहुँचे और समझाने का प्रयास किया कि पैमाइस करा दी जा रही है लेकिन वो लोग मानने को तैयार नही थे और पथराव शुरू कर दिया जिसमें तहसीलदार सदर साहब 2 एस. ओ. (थानाध्यक्ष) और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए । पत्थर तो लगभग कई लोगों को लगा है कई लोग घायल है लगभग 10-12 लोग घायल है। अभी कोई गिरफ्तारी नही हुई है।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)