प्रतापगढ़ –यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एसटीएफ की मुठभेड़ में एक लाख का इनमिया अपराध का पर्याय बना कुख्यात अपराधी तौकीर ढेर हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है लगभग आधा दर्जन हत्याओं के साथ ही व्यपारियो से रंगदारी और बैंक लूट सहित दर्जनों वारदातों में पुलिस को तौकीर की तलाश थी। लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकता था तौकीर पुलिस के लिये सरदर्द बना था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने एसटीएफ से मदद को पत्र भी लिखा था जिसके बाद से एसटीएफ ने निगरानी शुरू कर दी थी।
बुधवार को ही पता चला कि तौकीर प्रतापगढ़ में अपने साथी अतीक के साथ शहर के आसपास मौजूद है और चिलबिला के मिठाई व्यवसाई पिंटू मौर्य से 15 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, उसकी हत्या की फिराक में है। जिस पर एसटीएफ ने जाल फैला रखा था रात लगभग तीन बजे एक सफेद अपाचे से दो युवक बिहारगंज से चिलबिला की ओर बाईपास पर आते दिखे तो रुकने का इशारा किया जिसके बाद दोनों बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी और एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में तौकीर को गोलियां लगी तो साथी बदमाश जान बचाकर फरार हो गया।
गोली लगने से घायल तौकीर को अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से दो पिस्टल 32 बोर भारी मात्रा में कारतूस, 30mm की एक कार्बाइन और भारी मात्रा में कारतूस दो मोबाइल और एक अपाचे बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई साथ ही एक बैग भी मिला। रात तीन बजे के लगभग ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत मच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण नींद से जाग गए। इस दौरान एसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस ऑपरेशन की कमान एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने खुद सभाल रखी थी ।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)