T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। वर्ल्ड कप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, लेकिन इस बीच एक आतंकी साजिश की खबर सामने आई है। सबकी टेंशन बढ़ा दी। हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा है कि वह T20 विश्व कप के मेजबान देश – वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेगा-इवेंट में आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए मजबूत तैयारी हो।
पाकिस्तान से मिली हमले की धमकी
बता दें कि टी20 विश्व कप 1-29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित होने वाला है। कैरेबियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट मिला है। इसके मुताबिक, IS (प्रो-इस्लामिक स्टेट) वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरान आतंकी हमले की साजिश रच रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी खतरे के बारे में आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, “आईसीसी उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए मेजबान देशों के साथ मिलकर काम कर रही है। रिपोर्ट सामने आते ही हमने तुरंत अधिकारियों से बात की और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इसकी जानकारी दी है।” सभी को “आश्वासन दिया गया कि किसी भी जोखिम से निपटने के लिए एक मजबूत सुरक्षा योजना बनाई गई है।”
वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों पर आतंकी हमले का खतरा
बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप के मैच एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और त्रिनिदाद और टोबैगो में होंगे। जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और डलास में भी मैच निर्धारित हैं, लेकिन वहां इन खेलों पर किसी खतरे का कोई संकेत नहीं है। सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद और गुयाना में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल बारबाडोस में खेला जाना है।
उधर त्रिनिदाद के स्थानीय डेली एक्सप्रेस अखबार की ओर से कहा गया है कि, ‘विश्व कप पर खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं। “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 21वीं सदी में भी, आतंकवाद का खतरा विभिन्न रूपों में बना हुआ है। हालांकि, इन खतरों को कम करने के लिए, हम स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर सभी खतरों के प्रति सतर्क रहते हैं और हमारी खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही हैं।” पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी देशों और स्थानों पर सभी की सुरक्षा करें।”
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)