T20 World Cup 2022 Updates: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया, सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड होगा मुकाबला

भारत ने मेलबर्न में खेले गए अपने आखिरी टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया की ओर से दिए गए 187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई. सिकंदर रजा और रयान बर्ल की साझेदारी के अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. सिकंदर ने 34 रन बनाए, जबकि बर्ल ने 35 रन की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें अश्विन ने तीन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें..Bypoll Result 2022 : 7 में चार सीटों पर भाजपा पर कब्जा , गोला गोकर्णनाथ में अमन गिरी भारी वोटों से जीते

सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका था. इस जीत के साथ उन्होंने ग्रुप 2 में टॉप कर लिया है. अब सेमीफाइनल में उनका सामना ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में मैच होगा, जहां फाइनल के लिए दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. जबकि पहले सेमीफाइल में पाकिस्तन का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1589219427421421568?s=20&t=qQORA_izYdz-sFzPdFo9ZQ

जिम्बाब्वे को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा है. भुवनेश्वर ने वेस्ले मधेवेरे को कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. जिसके बाद अर्शदीप ने रेजिस चकबवा को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. मोहम्मद शमी ने सीन विलियम्स को 11 रन पर आउट किया. हार्दिक पांड्या ने कप्तान क्रेग एर्विन (13 रन) का विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने टोनी मुनयोंगा (5 रन) को पवेलियन भेजा. अश्विन ने रयान बर्ल का विकेट चटकाया है.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने धमाका किया और 25 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने एक विशालकाय स्कोर खड़ा किया. सूर्या के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स को 2 विकेट मिला, तो वहीं रिचर्ड नगारवा, मुज़ारबानी को 1- विकेट मिला.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ind vs zimind vs zim live scoreIND vs ZIM scoreIND vs ZIM T20 World CupIND vs ZIM T20 World Cup 2022india vs zimbabweindia vs zimbabwe live scoreIndia vs Zimbabwe scoreIndia vs Zimbabwe T20 World CupIndia vs Zimbabwe T20 World Cup 2022t20 world cupt20 world cup 2022जिम्बाब्वेभारतमेलबर्न
Comments (0)
Add Comment