स्वाती सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान को बताया उनकी निजी राय

प्रतापगढ़– कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बलात्कार के मामले दिए गए विवादित बयान को सूबे की मंत्री और प्रतापगढ़ की प्रभारी स्वाती सिंह ने मौर्या के बयान को उनकी निजी राय बताया। बता दे कि मंत्री स्वाती सिंह आज निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित विजेताओं के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची थी ।

समारोह में नगर पालिका की अध्यक्ष प्रेमलता सिंह को जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने शपथ दिलाई तो वही प्रेमलता सिंह ने पच्चीस सभासदो को शपथ दिलाई ; जिसमे पहले महिलाओ को और बाद में पुरुषो को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में जहां जनपद के भजपाइओ का जमावड़ा रहा तो वही अपना दल के दोनों विधायक और सांसद भी मंच पर मौजूद रहे। मालूम हो कि बीजेपी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने मेरठ में दलित लड़की से हुए रेप के मामले में विवादित बयान दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘हादसे तो कभी-कभी हो जाते हैं। इस प्रकार की घटनाएं जो अप्रत्याशित हैं, नहीं होनी चाहिए लेकिन हो जाती हैं। लेकिन कानून का काम है अपराधियों को सजा सुनाना और उन्हें सजा दी जा रही है।’  

बीजेपी मंत्री का रेप पर विवादित बयान-‘हादसे तो कभी-कभी हो जाते हैं’

बता दें कि मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्र में एक सिनेमाहॉल की बालकनी में रेप किए जाने की घटना सामने आई थी। 16 वर्षीय किशोरी ने गैंग रेप का यह आरोप दो युवकों पर लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

रिपोर्ट -मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ 

 

Comments (0)
Add Comment