विभव ने लात-घूंसों से मारा
स्वाति ने कहा कि उन्हें लात-घूंसे मारे गए हैं। उनके पेट और शरीर पर भी हमला किया गया है। स्वाति ने चार दिन पहले की गई पीसीआर कॉल के बारे में भी दिल्ली पुलिस को विस्तृत जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मारपीट, छेड़छाड़ और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद देर रात स्वाति की मेडिकल जांच कराई गई। अब जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज कराने की तैयारी है।पुलिस ने विभव कुमार की तलाश तेज कर दी है। उनसे भी पूछताछ की जानी है। विभव को शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी तलब किया है।
13 मई को Swati Maliwal के साथ क्या ? बताई आपबीती
बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपनी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं। स्वाति ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी विभव ने उसके साथ बदसलूकी की। उसने बिना किसी उकसावे के उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर को कॉल कर पुलिस को सूचना दी। बाद में स्वाति भी थाने पहुंची। हालांकि बाद में वह शिकायत पत्र देने की बात कहकर चली गई। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।
इसी रिपोर्ट को तैयार करने के सिलसिले में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाहा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) के मध्य दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। पुलिस टीम करीब साढ़े चार घंटे तक स्वाति के घर पर मौजूद रही। उसके बाद स्वाति ने 13 मई को हुई घटना का पूरा ब्योरा आवेदन में लिखा। फिलहाल पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी स्वाति की शिकायत पर कानूनी विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)