फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गांधी मैदान में श्रम विभाग द्वारा पंजीयन शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आये कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा में हुए फर्जी एनकाउंटर पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि -‘नोएडा में एनकाउंटर नहीं हुआ है। यह आपसी रंजिश का मामला है और इसे एनकाउंटर का रूप दिया गया है। इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही के साथ विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस पूरे मामले में डीजीपी ने पहले से स्पष्ट कर दिया था कि यह एनकाउंटर नहीं है ।’ वहीं उन्होंने उलेमाओं द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग पर कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं। इस लोकतंत्र में सभी को मांग रखने का अधिकार है। पहले से ही शेर को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिला हुआ है और गाय हमारी माता है ।
कश्मीर के लाल चौक पर कासगंज के तीन लड़कों द्वारा पाकिस्तान का झंडा फहराये जाने के मामले पर उन्होंने सपा पर वार करते हुए कहा कि -‘इसमे सपा व अन्य राजनीतिक पार्टियों का हाथ है। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था होने पर यह लोग आराजक माहौल बनाने की साजिश रच रहे हैं ।’ उन्होंने सपा व बसपा लोकसभा चुनाव साथ लड़ने की तैयारी पर कहा कि 0 + 0= 0 है , मायावती जी आज पैदल हो चुकी हैं। मैने पहले ही कहा था की मायावती जी तुम्हे राजनीत करना सीखा दूंगा नहीं तो यूपी से बोरिया बिस्तर बंधवाकर दिल्ली भेजवा दूंगा । उन्होंने सड़कों पर छुट्टा गाय घूमने के मामले में कहा कि सपा के लोग साजिश के तहत अपने पशु को रोड पर छोड़ रहे हैं इनका देखा देखी अन्य लोग भी अपने पशु को रोड पर छोड़ दे रहे हैं , यह सब सपा की साजिश है । उन्होंने प्रतापगढ़ जिले के बोर्ड एग्जाम में सी सी टी बी बंद कराकर एग्जाम होने के मामले मे कहा कि जिस प्रकार अपराधी कानून से नहीं बच पा रहे हैं उसी प्रकार नकल कराने वाले भी कानून से नहीं बच पाएंगे। पंजीयन शिविर में 1766 श्रमिकों का पंजीयन कराया गया और 50 लाभार्थियों को विभिन योजनाओं की चेक प्रदान की गयी।
(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )