आगरा — ताज महल के पीछे यमुना नदी के किनारे एक संदिग्ध ड्रोन कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन कैमरा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल बरामद ड्रोन कैमरे की जांच के लिए आईबी की टीम अपने साथ लेकर गई है.
बता दें, कि ताज महल और उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरा वर्जित है. थाना एत्माउद्दौला के नगला देवजीत के रहने वाले रेहान घूमने के लिए यमुना की तलहटी में गया था. वहां उसकी नजर गड्ढे में पड़े ड्रोन कैमरे पर पड़ी. उसने ड्रोन कैमरे को लेकर आया और पुलिस को सौंप दिया.
एडिश्नल एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बरामद ड्रोन कैमरे की कीमत करीब एक लाख 65 हजार रुपए है. कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक करने पर उसमें ताज के आसपास की रिकॉर्डिंग दिखाई दी है.वहीं ड्रोन की जानकारी होते ही आईबी की टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
हालांकि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले की काफी जांच-पड़ताल की, लेकिन ड्रोन और उड़ाने वाला दोनों ही नहीं मिले.फिलहाल ड्रोन कैमरे की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.