दो सौ रुपये ने कराया वर्दी को शर्मसार,दारोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

न्यूज डेस्क — मात्र दौ सौ के रुपये के चक्कर एक बार फिर वर्दी शर्मसार हो गई.दरअसल श्रद्धालुओं से भरे एक  ट्रक चालक से रिश्वत लेने के आरोप में तीन होमगार्डों समेत पांच पुलिस वालों पर गाज गिरी है. आरोप है कि नाके के दौरान पुलिस वालों ने ट्रक चालक से रिश्वत ली थी. 

बता देें कि मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है जहां एसपी दिवाकर शर्मा ने रिश्वत लेने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.वहीं एसपी की इस कार्रवाई से जिला पुलिस में हड़कम्प मच गया है. निलंबित कर्मियों में नाका टीम को लीड कर रहे एसआई और मु्ख्य आरक्षी के अलावा तीन होम गार्ड के जवान शामिल हैं. इन पर दो सौ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.

जानकारी के मुताबिक, ऊना पुलिस के थाना अंब के कर्मी मुबारिकपुर चौक पर रात 10:40 मिनट पर नाका लगाए हुए थे. इस दौरान एसपी ऊना दिवाकर शर्मा सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे और एक कोने में खड़े हो गए. इस दौरान नाके से पंजाब गुजर रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रक को पुलिस ने रोक लिया. ट्रक चालक से कागजात मांगे गए. 

बाद में चालक ने एक पुलिस जवान को दो सौ रुपये दिए और वहां से जाने लगा. इतने में एसपी ने ट्रक चालक को रोका और अपनी पहचान बताई. जालंधर के इस ट्रक चालक ने एसपी को पैसे देने की बात कही.इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों से रिश्वत के पैसे भी बरामद किए, जो कि बाद में ड्राइवर को लौटा दिए गए हैं. SP ने जब जवानों से पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी गाड़ियों को नाके से निकलने पर मोटी रकम लेते थे. एसपी ने जिस पर पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी दीवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

 

Comments (0)
Add Comment