न्यूज डेस्क–यूएई की राजधानी अबू धाबी में आज आयोजित OIC विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान की धमकियों के बावजूद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बैठक में पहुंची हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने दो टूक कहा कि आतंकवाद का दायरा बढ़ा है। आतंकवाद से लड़ाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ लड़ाई नहीं है। आतंकवाद को पनाह और फंडिंग बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है। आपको बता दें कि इससे पहले OIC की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शामिल होने की वजह से पाकिस्तान ने बैठक में भाग लेने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) का कहना है, “मैं विदेश मंत्रियों की काउंसिल बैठक में शिरकत नहीं करूंगा। यह उसूलों की बात है, क्योंकि (भारत की विदेशमंत्री) सुषमा स्वराज को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में न्योता दिया गया है। ” इससे पहले पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर हमले के बाद इस्लामाबाद ने प्रयास किया था कि ओआईसी के लिए स्वराज का आमंत्रण रद्द हो जाए।