न्यूज डेस्क — ब्रिेटन और जर्मनी की यात्रा पूरी कर पीएम मोदी भारत लौट आए हैं. शनिवार सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया. दोनो नेताओं के बीच विदेश यात्रा के दौरान हुई अहम चर्चाओं के बारे में विस्तार से बातचीत हुई.
बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को जर्मन चांसलर आंगेला मर्केल से मिले थे. उनके साथ रात्री भोज करने के बाद पीएम भारत के लिए रवाना हो गए थे. वे शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचे और यही उनकी मुलाकात विदेश मंत्री से हुई.जानकारी के अनुसार सुषमा स्वराज जल्दी ही बीजिंग के दौरे पर जा रही है और उसके पहले पीएम मोदी से ब्रिेटन में राजनेताओं से हुई आंतकवाद पर चर्चा के संदर्भ में बात की. आपको बता दें केि बीजिंग में सुषमा स्वराज आंतकवाद के मुद्दे पर देशों को एक साथ प्रयास करने के संबंध में चर्चा करेंगी.