सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया और शौविक समेत 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत और बढ़ा दी गई है.एनडीपीएस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत और बढ़ा दी है. यानी कि 6 अक्टूबर तक रिया अब जेल में रहेंगी.
ये भी पढ़ें..पीएसी के जवान का खिड़की के सहारे लटकता मिला शव, मचा हड़कंप
हालांकि रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाइकोर्ट में जमानत की याचिका भी फाइल की है, लेकिन अभी इस अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई, न ही जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख अभी तय हुई है. खास बात ये है कि ड्रग्स एंगल से सुशांत मामले की जांच कर रही एनसीबी ने रिया और शौविक को रिमांड पर लेने की कोर्ट में कोई अपील नहीं की.
जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
दरअसल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों में रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी. हालांकि इनमें से कुछ आरोपियों को जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 29 सितंबर को सुनवाई होनी है.
आज खत्म हो रही थी न्यायिक हिरासत
बता दें, रिया को तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले रिया को मेडिकल जांच के बाद एक वीडियो लिंक के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया गया था. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )