फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के डीएम ने किसानो की समस्या सुनते ही असोथर धान क्रय केंद्र का निरिक्षण किया। खामियां मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
जहाँ केंद्र प्रभारी की लापरवाही देखते हुए किसानो के बीच फटकारते हुए कहा की क्रय केंद्र में सिर्फ किसानो का धान तौल किया जायेगा अगर किसी बिचौलिया का तौल किया गया तो सस्पेंड कर दूंगा। डीएम की फटकार के बाद एसएमआई डीएम के सामने फुट फुट कर रोने लगा। डीएम ने किसानो को समझाते हुए बताया की आप लोग क्रय केंद्र में ही तौल कराये। अगर कोई बिचौलिया दिखाई देता है तो फोन कर शिकायत करे। डीएम की सख्ती को देख क्रय केंद्र प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)