विगत दिनों रसड़ा जिला बलिया कोतवाली चौकी पर पन्नालाल राजभर की पुलिस अभिरक्षा में बर्बर पिटाई से उपजे जनाक्रोश की वजह से 2 तथा 3 सितंबर को कोर्टद्वारी मोड़ पर जनता और प्रशासन के बीच हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद स्थानीय पुलिस उप निरीक्षक द्वारा मुकदमा (मुकदमे ) दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें..वायुसेना के बेड़े में शामिल हुआ ‘दुश्मनों का काल’ राफेल
पुलिस ने राजभरों को जानबूझकर फंसाया
जिसमें कुछ स्थानीय लोगों को निर्दोष होते हुए भी फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाया गया है जबकि घटना के समय मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रसड़ा अजीत जयसवाल विनय गुप्ता संजय जयसवाल राजेश गुप्ता सहित कई नेता मौजूद थे साथ में बसपा नेता बीरबल राम सहित कई नेता थे लेकिन पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर स्थानीय उप निरीक्षक द्वारा सिर्फ राजभरों को ही एफआईआर में जानबूझकर टारगेट किया गया है।
निर्दोष लोगों एवं उनके परिवार को पुलिस परेशान कर रही है। क्योंकि मुकदमा में स्थानीय उपनिरीक्षक हैं, इसीलिए मामले में न्याय की गुंजाइश शून्य है।
सुप्रसपा ने की सीबीआई जांच की मांग
इसी विषय को लेकर आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं द्वारा मुकदमे का निष्पक्षता पूर्ण जांच एवं निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई अथवा सीबी सीआईडी द्वारा जांच करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी हरदोई द्वारा ज्ञापन भेजा गया।
साथ ही निष्पक्ष कार्रवाई हेतु जांच कमेटी गठित कर विवेचना कराने मांग की गई ताकि कोई भी निर्दोष न फंसे और न्याय हो सके। इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुनील अर्कवंशी, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू रामपाल।
ये लोग थे शामिल…
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय उदय पार्टी रामसागर पाल, जिला अध्यक्ष सुभाष पाल धर्म सिंह अर्कवंशी, जिला अध्यक्ष युवा मंच पुनीत कुमार अर्कवंशी, कमलेश अर्कवंशी, जोगराज अर्कवंशी, वेद प्रकाश अर्कवंशी, विनोद अर्कवंशी, विनित पाल, जिला प्रमुख महासचिव राकेश अर्कवंशी, पुत्तू लाल अर्कवंशी, मुन्ना खान, संजय अर्कवंशी, कन्हैयालाल गौतम, देवेन्द्र अर्कवंशी, अमर सिंह अर्कवंशी, डॉ आशीष मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)