नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को समर्थक ने सिक्के से तोला

बहराइच — जरवल नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि को उनके एक समर्थक ने सिक्के से तौला। इसके बाद सिक्के उन्हीं को दे दिया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तौल हुए सिक्के को गरीबों में बांट दिया। इससे गरीब जहां खुश हुए, वहीं इसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है। अध्यक्ष प्रतिनिधि भी समर्थक के इस कार्य से फूले नहीं समा रहे हैं।

पिछले हफ्ते संपन्न हुए नगर पंचायत व नगर पालिका के चुनाव में जरवल के मतदाताओं ने तस्लीम बानो को जिताया है। तस्लीम बानो के चुनाव जीतने पर नगर पंचायत के मोहल्ला कटरा उत्तरी निवासी मोहम्मद सलीम अंसारी काफी खुश हुए। उन्होंने तस्लीम की जीत पर अध्यक्ष प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन को सिक्के से तौलने की योजना बनाई। उसी के तहत शनिवार को मोहम्मद सलीम ने अध्यक्ष पति व प्रतिनिधि इंतजार अहमद को 51 किलो सिक्के से तौला।

इसके बाद सिक्का प्रतिनिधि को ही दे दिया। अध्यक्ष प्रतिनिधि व अध्यक्ष तस्लीम बानो ने तौल हुए सिक्के को गरीबों में वितरित कर दिया। इससे गरीब काफी खुश हुए। समर्थक द्वारा किए गए इस कार्य की नगर पंचायत के साथ आसपास गांवों के लोगों में चर्चा हो रही है। सभी समर्थक व अध्यक्ष प्रतिनिधि के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि चंदन गुप्ता, पूर्व सभासद सलमान अहमद, सभासद प्रतिनिधि बहार अहमद, सभासद शारिब अहमद, पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। 

13 वार्डों में वितरित हुआ सिक्का

अध्यक्ष तस्लीम बानो व प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने जरवल नगर पंचायत के १३ वार्डों के गरीब, निराश्रित व विधवाओं को सिक्के वितरित किए। जिससे उनका कुछ भला हो सके। इससे सभी काफी खुश दिखे। 

दूसरे समर्थक ने 51 किलो लड्डू से तौला

जरवल नगर पंचायत के कटरा निवासी फिरोज जौहरी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने अध्यक्ष प्रतिनिधि को ५१ किलो लड्डुओं से तौला। लड्डू को भी ग्रामीणों में वितरित कर दिया गया।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Comments (0)
Add Comment