लखनऊ — विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट किसानों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, कुंभ मेला, बुंदेलखंड और गो सरंक्षण पर फोकस करते हुए यूपी की बीजेपी सरकार 2019 चुनाव को साधने का प्रयास किया।
वहीं बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर को भी खास जगह दी गई है। विधानसभा में कुल 34 हजार 833 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया।
बता दें कि विधान परिषद में सोमवार को भारी हंगामे के बीच पेश गए अनुपूरक बजट का एक चाैथाई हिस्सा किसानों को समर्पित किया गया है। इस अनुपूरक बजट में योगी सरकार ने किसानों को खुश करने की पूरी कोशिश की है। प्रदेश सरकार ने 2016-17 और 2017-18 के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए करीब 5500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के जरिये भेजे जाएंगे।
कुंभ मेले को मिले 850 करोड़
वहीं भारी हंगामे के बीच नेता सदन दिनेश शर्मा ने 34 हजार 833.24 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में 800 करोड़ रुपये जेवर एयरपोर्ट के लिए आवंटित किए गए है। वहीं, 850 करोड़ रुपये कुंभ मेला के लिए देने की घोषणा की गई है।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर
अनुपूरक बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। बुंदेलखंड में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इस रकम से डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं जेवर एयरपोर्ट का काम आगे बढ़ाने के लिए 800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।