सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने फैंस को एक खतरनाक चैलेंज दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसे देखकर उनके फैंस के पसीने छूट गये।
ये भी पढ़ें..शिल्पा शेट्टी के घर आया नन्हा मेहमान…
ये देखें वीडियोः https://www.instagram.com/p/CPFf2R8De0K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
https://www.instagram.com/p/CPFf2R8De0K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
बता दें कि सनी लियोनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुछ मुश्किल सा बोलती नजर आ रही हैं और फैंस को भी वही लाइनें बोलने के लिए कह रही हैं।
फैंस को दिया चैलेंज..
सनी लियोनी वीडियो में कह रही हैं, ‘रेड रोजेज फॉर रूबी, रेड रूबीज फॉर रोजी’ (Red Roses For Ruby, Red Rubies For Rosy) इस टंगट्विस्टर लाइन को वो स्क्वाट्स के साथ कह रही हैं. ऐसा वो सिर्फ चार बार कर पाती हैं. साथ ही में सनी पूछती हैं, आप कितनी बार बोल सकते हैं?
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी फिलहाल MTV के शो स्प्लिट्सविला 13 को होस्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं वह जल्द ही फिल्म ‘Shero’ में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)