सुलतानपुर — एक दुल्हे को शराब पीना उस वक्त भारी पड़ गया जब नशे में धुत देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया.वही शराबी दूल्हे को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। मामला सुलतानपुर जिले का है। यहां शादी के मंडप में पहुंचे दूल्हे को नशे की हालत में देख दुल्हन भड़क गई और उसने शादी करने से इंकार करते हुए बारात वापस कर दी।
बता दें कि मामला जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी पूरे अमीर अली मजरे कस्बा माफियात गांव के रहने वाले हौसिला प्रसाद यादव की पुत्री की शादी इसी थाना क्षेत्र के सफलेपुर निवासी बृजनाथ यादव के बेटे के साथ तय हुई थी।
शनिवार को बारात गाजे-बाजे के साथ कस्बा माफियात पहुंची। भोजन के बाद जब शादी की रस्म पूरी करने के लिये दूल्हे को शादी के मंडप में लाया गया तो वह नशे में धुत मिला। दूल्हे की इस हरकत से शादी समारोह में हंगामा मच गया। दुल्हन को जब इस बात की खबर लगी तो वह भड़क गई और उसने शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हन के इस रुख को देखकर मौके पर सन्नाटा छा गया।
आनन-फानन में दोनों पक्षों के लोगों ने सुलह समझौते की कोशिशें कीं, लेकिन सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। दुल्हन ने बताया कि वह किसी शराबी को अपना पति नहीं बनायेगी। बेटी के इस तरह नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर पिता भी बेटी के विरोध में जाने की हिम्मत नहीं कर सका। आखिरकार बारात बिन ब्याह ही लौटा दी गयी। दुल्हन के इस साहसिक कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।