बहराइच— पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की बिक्री व बनाने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नानपारा पुलिस ने सुल्तान नाम के एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । इसके पास से एक हजार लीटर अवैध शराब बरामद हुयी है ।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर शराब तस्कर को जेल भेजा जा रहा है ।नानपारा कोतवाली प्रभारी संजय दुबे ने बताया । जिले में पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी व बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में मुखबिर ने सूचना दी कि एक कुख्यात शराब तस्कर जो कि लखीमपुर में अवैध शराब बनाकर उसे अलग अलग जनपदों में सप्लाई करता है । वो नानपारा के कब्रिस्तान रोड पर चोरी छुपे अपना अड्डा चला रहा है । जिसके बाद उपनिरीक्षक वीरेन्द्र मिश्र , राजेश दुबे , शशि राणा व कांस्टेबल अवनीश , अखिलेश , इरफान , इमरान समेत अन्य सिपाहियों के साथ छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान मौके से एक हजार लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुयी । पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान सुल्तानी उर्फ सुल्तान निवासी चिलवरिया के रूप में हुयी है आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर युवक को जेल भेजा जा रहा है ।
(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)