महिला दिवस पर सूदखोेरों ने महिला को जिंदा फूंका

बलिया–अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की आधी रात को बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गाँव में एक महिला को सूदखोरो ने मिटटी का तेल डाल कर जिन्दा जला देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक महिला ने सूदखोरो से सूद पर पैसा लिया था.

एक वर्ष पूर्व भी रेशमी पर सूदखोरो ने पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की थी। देर रात हुए इस घटना में गम्भीर अवस्था में रेशमी को  वाराणसी रैफर कर दिया।वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जंहा एक तरफ पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिला अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर बड़ी- बड़ी बाते कर रहा था वही बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गाँव में एक महिला को सूदखोरो ने मिटटी का तेल डाल कर जिन्दा जला दिया ।दरअसल रेशमी नाम की ये महिला अपने घर के बाहर सो रही थी तभी देर रात कुछ लोगो ने रेशमी के उपर मिटटी का तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया। गम्भीर अवस्था में बलिया जिला चिकित्सालय लाया जहां डाक्टरों ने रेशमी को वाराणसी रैफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि रेशमी पर सूदखोरो द्वारा कोई पहला हमला नही 25 जनवरी 2017 यानि गणतन्त्र दिवस के एक दिन पहले भी सूदखोरो ने खेत में काम करने के दौरान अपने ही बाईक से पेट्रोल निकाल कर रेशमी को जलाने का प्रयास किया था। रेशमी के मुताबिक अपनी बेटी की शादी के लिए सूदखोरो से उसने बतौर 20000 रुपया कर्ज लिया था मगर एक लाख देने के बाद भी वो सूद के कर्ज से उबर नही पाई और सूदखोर दलित महिला रेशमी  पर ब्याज का पैसा देने का दबाव बनाते रहे।

इसी घटना को लेकर आज मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेस होना था जिसमे सूदखोरो द्वारा लगातार रेशमी पर समझौता कराने का दबाव बनाया जा रहा था ऐसे में पिछली रात सूदखोरो ने जान लेवा हमला कर दिया हालाकि 80% तक जल चुकी रेशमी जिन्दगी और मौत से जूझ रही  है पर एक साल पूर्व हुए हमले के दौरान रेशमी ने अपना दर्द जरुर बया किया था|

 सूद खोरो के जाल में रेशमी जैसे न जाने कितने लोग घुट-घुट कर जीने को मजबूर है ऐसा में महिला सुरक्षा का दम्भ भरने वाली बलिया पुलिस के लिए भी ये मामला एक बड़ी चुनौती है हालाकि बलिया के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जाच की जा रही है जल्द ही आरोपी पर कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

 

 

 

Comments (0)
Add Comment