बिना मान्यता संचालित 17 विद्यालयों पर मुकदमा दर्ज, शिक्षा माफियाओं में हड़कंप

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना मान्यता के चल रहे 17 विद्यालयों पर एफआईआर दर्ज कराया है और जांच के दौरान  कुछ ऐसे विद्यालय पाए गए

जो की क्लास 5 तक कि मान्यताली थी और इंटर तक कि क्लास संचालित कर रहे थे। इस बड़ी कार्यवाही से जिले के शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मामले में डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगातार इस तरह से संचालित हो रहे विद्यालयों की सूचना मिल रही थी और इस मामले में हमने जांच टीम बनाकर जांच के आदेश दिए। जिसमे 17 ऐसे विद्यालय पाए गए जो कि क्लास 5 तक कि मान्यता लिए हुए थे और इंटर तक कि क्लासेज चला रहे थे। कुछ ऐसे विद्यालय थे जो बिना मान्यता के स्कूल संचालित कर रहे थे। इन सभी 17 विद्यालय पर एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Comments (0)
Add Comment