अचानक लाशों के बीच से उठ खड़ा हुआ आतंकी, करने लगा ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 जवान शहीद

नई दिल्ली– गुरुवार की रात भर चले एनकाउंटर में भारतीय शूरवीरों को तब आतंकियों की बुजदिली का सामना करना पड़ा;  जब एनकाउंटर के दौरान एक आतंकवादी ने मरने का नाटक करते हुए सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 

दरअसल गुरुवार को सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर में लंगेट के खानू बाबागुड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। रात को करीब 9 बजे, भारतीय सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल, 92 बटालियन, सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना ने रात के अंधेरे में आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए लाइट की व्यवस्था भी की थी। रात को करीब एक बजे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर शुरू हुआ।  

शुक्रवार को एनकाउंटर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों को लगा कि दोनों आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षाबल के जवान एनकाउंटर के बाद जब मौके पर पहुंचे तो अचानक लाशों के बीच से एक आतंकी उठा और सुरक्षाबलों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबल के जवान कुछ समझ पाते तब तक उस आतंकी की फायरिंग में सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के 12 जवान घायल हो चुके थे। इसके बाद फिर से एनकाउंटर शुरू हुआ और सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को मार गिराया। घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां सीआरपीएफ के दो और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों ने दम तोड़ दिया।

Comments (0)
Add Comment