प्रतापगढ़ — लालगंज कोतवाली के धधुआ गाजन प्राथमिक विद्यालय के ढह जाने से मलबे में दबकर दो मजदूरों बद्री सरोज और झुरही गुप्ता की मौत हो गई। जबकि सभी छात्र और शिक्षक सुरक्षित बचने में कामयाब रहे।
बताया जाता है कि पुराने जर्जर विद्यालय की बिल्डिंग की रिपेयरिंग का काम ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा था आज सुबह काम शुरू ही हुआ था कि विद्यालय धरासाई हो गया।
सूचना मिलते ही गार्जियन और इलाकाई लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर इलाकाई पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से दोनों मजदूरों को निकाला तो मौके पर पहुचे सीएचसी के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस बीच आक्रोशित लोगों ने एम्बुलेंस की चाबी निकाल ली और एबुलेंस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह शवो को मोर्चरी भेजवाया। जिसके बाद आक्रोशित इलाकाई लोगो ने लखनऊ वाराणसी हाइवे को जाम कर दिया है। इस बाबत क्या कहते है अपर जिलाधिकारी खुद सुनिए उन्ही की जुबानी।
(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)