अचानक ट्रांसफार्मर में लगी आग की चपेट में आए आधा दर्जन वाहन जलकर खाक 

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को न्यायालय के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई.आग इतनी भयानक थी कि आस-पास खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे 6 बाइक और एक कार जलकर खाक हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया. 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना तुरंत दमकल का 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आधा दर्जन वाहन जलकर खाक हो चुके थे.

बता दें कि यह घटना कोतवाली उरई के जनपद न्यायालय के पास की है.फिलहाल, दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं सूचना पर विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ट्रांसफार्मर काफी देर तक जलता रहा. बताया जाता है कि काफी समय से यह ट्रांसफार्मर धुआं छोड़ रहा था, शिकायत करने के बावजूद उसे नहीं बदला गया, बेपरवाही के परिणामस्वरूप आज भयंकर हादसा हो गया.

 

Comments (0)
Add Comment