एसडीएम की गाड़ी में अचानक लगी आग , बाल – बाल बचे उपजिलाधिकारी

एटा–एटा में उस समय हड़कंप मच गया जब अलीगंज एसडीएम की सरकारी गाड़ी में चलते-चलते अचानक आग लग गयी। आग लगते ही डीएम के आवास के समीप अफरा तफरी मच गयी। 

गनीमत रही कि चालाक ने कार को तुरंत रोककर आनन फानन में आग पर काबू पाया लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि एसडीएम अलीगंज जिलाधिकारी की बैठक के बाद बापिस अलीगंज लौट रहे थे तभी उनकी गाडी में अचानक आग लग गयी। आनन फानन में आग पर काबू पा लिया गया। 

बताया जाता है कि तहसील अलीगंज उपजिलाधिकारी शिव सिंह कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी ईश्वरी प्रसाद पांडेय द्वारा बुलाई गयी बैठक के बाद अलीगंज वापिस लौट रहे थे , तभी  जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी टाटा सूमो गाड़ी मे आग लग गयी। गाड़ी में आग लगते ही गाड़ी में बैठे एसडीएम सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। तभी गाड़ी को रोककर एसडीएम साहब तुरंत गाड़ी से नीचे उतर कर भागे,तब जान बची,”कहते है कि जाकौ राँखें साईयाँ, मार सकें ना कोई”यह कहावत सिद्ध होती दिखी और गनीमत रही कि चालाक ने कार को तुरंत रोककर आनन फानन में आग पर काबू पाया लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

वही जब हमने एसडीएम अलीगंज से बात की उन्होंने बताया कि जब में जिलाधिकारी की बैठक के बाद बापिस अलीगंज लौट रहा था तभी शार्ट सर्किट से मेरी गाडी में अचानक आग लग गयी। तभी ड्राइवर ने तुरत गाडी को रोकर उसका बोनट खोलकर उस पर पानी डाला तब जाकर आग पर काबू पाया गया ,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

(रिपोर्ट -आर. बी. द्विवेदी , एटा ) 

Comments (0)
Add Comment