बैरिया ग्राम के मजरा बढ़हिनपुरवा में अचानक लगी आग से आठ मकान जलकर राख हो गए। अग्निकांड में 22 हजार की नगदी,जेवरात व घर में रखी सामग्री जलकर राख हो गई।
ये भी पढ़ें..SSP ने असलाह फेक्ट्री का किया भंडा फोड़
गुरुवार दोपहर को गांव निवासी एक ग्रामीण के घर से उठी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते गांव निवासी सीताराम ,पृथ्वीराज ,मदन , रामबरन , दिलेराम , कुलदीप व राजेश के मकान जलकर राख हो गए। अग्निकांड में घरों में रखे नगदी जेवरात कपड़े खाक हो गए।
लाखों का नुकसान
अग्निकांड की सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद कड़ी मेहनत के उपरांत ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया , सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल हेमलता सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने कांड में हुई छति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा है।
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)