अवैध रिफलिंग से हुआ भीषण हादसा

फर्रुखाबाद– थाना क्षेत्र कमालगंज के मुख्य बाजार फर्रुखाबाद कानपुर रोड पर रिफिलिंग करते जनरल स्टोर की दुकान में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई ।आग लगते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। 

मौके पर मौजूद दुकान मालिक ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सिलेंडर में आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलेंडर में आग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और पूरे मकान को आग ने अपनी जद में ले लिया ।भीषण आग को देख बाजार में कई घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही आग लगने के दौरान कानपुर फर्रुखाबाद रोड पूरी तरीके से बाधित हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को दुकान से दूर किया क्योंकि आसपास के दुकानदारों के अनुसार दुकान के अंदर और भी सिलेंडर होने की आशंका जताई जा रही थी । जिसके चलते एहतियातन पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर दिया। 

घटनास्थल पर तकरीबन 1 घंटे की देरी से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जनरल स्टोर की दुकान में लाखों रुपए  का सामान भरा हुआ था जिसको आग ने अपनी चपेट में ले लिया और पूरी तरीके से जलकर राख हो गया।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment