एक साथ 20 भेड़ों की अचानक हुई मौत से मचा हड़कंप

भदोही — जिले के ज्ञानपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के खड़कपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब यहां अचानक एक साथ 20 भेड़ों की मौत हो गई.जबकि 10 भेड़ें बिमार पड़ गई. इसकी वजह से गड़ेरिया को लगभग 3 से 4    लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

हालांकि भेड़िये की मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौत दो वजह से हो सकती है या तो ठंड की वजह से या फिर उनके बाड़े में कोई जानवर घुसने से हुआ है.

फिलहाल पशु चिकित्सक का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्टीकरण हो सकेगा.कुछ लोगों का कहना है कि बेड़ों में जानवर के घुसने के कारण भी भेड़ों की मौत हो सकती है.

Comments (0)
Add Comment