सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण, 1000 किमी. है मारक क्षमता

न्यूज़ डेस्क– भारत ने सोमवार को 1,000 किलोमीटर की रेंज वाली सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को ओडिशा के चांदीपुर के पास स्थित बालासोर से लॉन्‍च किया गया। 

यह मिसाइन पूरी तरह से देश में निर्मित है। इस मिसाइल का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट एडीई के बेंगलुरु लैबोरेटरी में इसका निर्माण किया है। भारत की सभी मिसाइलों का निर्माण हैदराबाद में डीआरडीओ मिसाइल कॉम्प्लेक्स में होता है, लेकिन निर्भय का निर्माण बैंगलोर में हुआ है। यहींं पर लक्ष्य, निशांत और रुस्तम जैसे ड्रोन का निर्माण किया गया। निर्भय में इनीशियल नेवीगेशन सिस्टम का प्रयोग हुआ है।

निर्भय अपनी रेंज में आने वाले दुश्मन जहाजों और अन्य चीजों को पूरी तरह नष्ट करने में सक्षम होगी। वर्तमान तैयारी के अनुसार मिसाइल 300 किलोमीटर तक जायेगी और फिर 100 से 150 की रेंज में लौट आयेगी। यह मिसाइल अपने साथ परमाणु सामग्री ले जा सकती है।

Comments (0)
Add Comment