एटा–एटा में बीटीसी की परीक्षाओं में स्कूल प्रबंधन द्धारा छात्रों से नकल के नाम पर 5-5 हजार रुपये न देने पर छात्र-छात्राओं ने मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है।
छात्रों के साथ अवैध वसूली की सूचना मिलने पर एबीवीपी के छात्र भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने और पीड़ित छात्र छात्राओं ने कालेंज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल में जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया और कालेज प्रबंधन को कड़ी हिदायत देते हुए परीक्षा से वंचित किये जा रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिलाई गई, जिसके बाद छात्र-छात्रायेँ शांत हुए।
बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड़ पर स्थित श्याम विहार कॉलोनी में चल रहे एस बी पब्लिक स्कूल में बीटीसी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थी।तभी एग्जाम के दौरान उनसे नकल के नाम पर 5, 5 हज़ार की स्कूल प्रबंधन के लोग अवैध वसूली की माँग करने लगे तभी कुछ छात्र- छात्राओं ने विरोध किया तो उन छात्र-छात्राओं को कमरे में बन्द कर पिटाई का आरोप लगाया गया है। वही छात्र और छात्राओं का आरोप था कि स्कूल प्रबंधक छात्रों से नकल के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था जिसके बाद उनके साथ जमकर मारपीट करते हुए अभद्रता की है और स्कूल प्रबंधन द्धारा उनके साथ मारपीट भी की गयी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)