…तो छुट्टी के लिए छात्रा ने मारा था मासूम को चाकू

लखनऊ– उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्राइटलैंड कॉलेज के टॉइलट में छात्र पर हुए हमले में अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में पुलिस को एक छोटे बालों वाली संदिग्ध छात्रा नजर आई।

फुटेज को देख घायल ऋतिक ने कहा कि इन्हीं दीदी ने मुझे मारा था। अब पुलिस फुटेज के आधार पर छात्रा से गुरुवार को पूछताछ करेगी। बता दें लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर स्थित मशहूर ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर एक छात्रा ने चाकू से वार कर दिया था । चाकू लगने के बाद मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन – फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छात्र ने पुलिस को दिए बयान में हमले का आरोप स्कूल की एक छात्रा पर लगाया था। छात्र ने पुलिस को हमले की पूरी आपबीती बताई। छात्र ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे प्रार्थना होनी थी। तभी एक दीदी (स्कूल की छात्रा) क्लास में आईं। उन्होंने नाम पूछा और साथ चलने को कहा। वह मुझे लड़कों के वॉशरूम में ले गईं और भीतर से बंद कर लिया। इसके बाद मेरे मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया और उसी से हाथ पीछे करके बांध दिए। उसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ चार वार किए। 7 साल के इस स्टूडेंट ने पुलिस को बताया- जब दीदी मुझे मार रहीं थीं, तब उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें मार देंगे तो स्कूल की छुट्टी हो जाएगी। 

कक्षा 1 के मासूम छात्र को इंटर की छात्रा ने मारा चाकू

पुलिस ने उस छात्रा की पहचान कर ली है जिसने छात्र पर हमला किया था। स्कूल में 30 सीसीटीवी कैमरे हैं। हालांकि, यह सीनियर स्टूडेंट उनमें नजर नहीं आई। जिस छात्रा पर हमला करने का आरोप है वो 6 महीने पहले घर से भाग चुकी है। ये बात जांच में पता चली। पुलिस ने उससे पूछताछ की है। उधर, कॉलेज की प्रबंधक रीना मानस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मंगलवार को आने वाली छात्राओं में कौन बुधवार को नहीं आई। 

Comments (0)
Add Comment