प्रतापगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या करने के बाद शव के साथ की दरिंदगी की गई। हत्या के बाद दरिंदो ने युवक की जुबान और गुप्तांग काट दिया और फिर को शव को पेड़ से लटका दिया। जबकि शव के दोनों पैर जमीन पर है और पैंट के अंदर से नीचे तक खून फैला हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेजा।
ये भी पढ़ें..महिला सिपाही ने ही बहनों संग मिलकर की थी पुलिसकर्मी की हत्या, ये वजह आई सामने
नदी किनारे पेड़ से लटका मिला शव
बता दें कि घटना प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाने के पूरबपटी भनइ पुर की है। यहा हत्यारों ने 21 वर्षीय छात्र कन्हैया लाल की हत्या करके गांव से दूर नदी किनारे पेड़ से शव को लटका दिया। शव का दोनों पैर जमीन पर तस्वीरों में नजर आ रहा है। पेड़ से शव टंगा होने की सूचना पुलिस को गांव के प्रधान ने दी जिसके बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।
मृतक के पिता माता प्रसाद का कहना है कि मेरा बेटा प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता था और लॉक डाउन के बाद से घर पर रह रहा था। हमारे बेटे की हत्या करके उसकी जबान और गुप्तांग काट लिया गया और शव को पेड़ से लटका दिया गया, हालांकि उसका दावा है कि उसकी किसी से कोई जाती दुश्मनी नही है।
घर का इकलौता चिराग था छात्र
इस बाबत पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुबह साढ़े नौ बजे गांव के प्रधान ने थाने पर सूचना दी कि नदी किनारे चिलबिल के पेड़ से शव लटका है। इस सूचना पर पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी इस मामले में पीड़ित की तरफ से तहरीर नही मिली है, पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने पर तहरीर के मुताविक मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जाएगी।
जिस तरह से हत्या की वारदात को हत्यारो गुप्तांग काटकर वारदात को अंजाम दिया है उससे लगता कि दुश्मनी गम्भीर है। चाहे वो असनाई हो या फिर सम्पत्ति का मामला हो क्योकि कन्हैया अपने मां बाप का इकलौता चिराग था। हालांकि पिता किसी भी दुश्मनी से इनकार कर रहा है। फिलहाल इस घटना से जांच के बाद ही पर्दा उठ सकेगा।
ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)