लखनऊः…बस इतनी सी बात पर 8वीं के छात्र ने शिक्षक पर चाकू से कर दिया हमला

लखनऊ–लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राम प्रसाद बिस्मिल स्कूल में 8वीं क्लास के बच्चे ने टीचर को चाकू मार दिया। छात्र ने टीचर पर चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

काकोरी स्थित राम प्रसाद बिसिमल स्कूल में आठवीं क्लास के छात्र ने श‍िक्षक श्याम गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र ने क्‍लास रूम में शिक्षक के गले पर चाकू से हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए। श्याम गुप्ता के गले और हाथ पर गंभीर चोट लगी। हमले के बाद छात्र मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुल‍िस के अनुसार आरोप‍ित छात्र स्‍कूल के बैग में चाकू छ‍िपाकर लाया था। आरोप‍ित छात्र के पर‍िजन भी फरार हैं।

पुुुुल‍िस के अनुसार आरोप‍ित छात्र के चाचा और मामा हत्‍‍‍या के मामलों मेें सजा काट रहे हैैं। चाचा ने गांव के प्रधानपत‍ि की हत्‍या कर दी थी, ज‍िसमें उसको सजा हुई है। वहीं आरोप‍ित छात्र का मामा कुरैश अहमद भी एक हत्‍या के आरोप में जेल में बंद है। उसपर व्‍यापारी की हत्‍या का आरोप है। मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।

student attacked with a knife
Comments (0)
Add Comment