छात्रा ने एस पी के सामने लगाया डायल 100 पुलिस पर छेड़खानी का आरोप

कानपुर — कानपुर देहात में नारी सुरक्षा सप्ताह में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एस पी कानपुर देहात के सामने एक बहादुर छात्रा ने डायल 100 में चलने वाले पुलिस कर्मियों की करतूत बयान की। छात्रा का आरोप था कि जब पुलिस कर्मी ही छेड़छाड़ करेंगे तो उनकी शिकायत किससे की जाए?

छात्रा की शिकायत से जहां एस पी का चेहरा धुंआ हो गया वही पूरे परिसर में सन्नाटा पसर गया। एस पी साहब ने कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बजाए सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की बात कह कर मामला टाल दिया। 

कानपुर देहात के पुखरायां इलाके के जी आई सी कालेज में नारी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा था।  मुख्य अतिथि ज़िले के कप्तान रतन कांत पांडेय भी वहां मौजूद थे। सैकड़ो की तादाद में बैठी छात्राओं को कप्तान साहब नारी सुरक्षा बल डायल 100 ओर 1090 की खासियत बयान कर रहे थे कि इसी बीच एक छात्रा के आरोप ने पूरे कार्यक्रम में सनसनी फैला दी। छात्रा ने बड़ी ही दिलेरी से खाकी की करतूत बयान करते हुए बताया कि कुछ मनचले उसे छेड़ रहे थे। नज़दीक में डायल 100 की गाड़ी खड़ी थी जिसमे यू पी पुलिस के जांबाज़ सिपाही बैठे थे। छात्रा ने उन जांबाज़ सिपाहियों से मनचलो की शिकायत की लेकिन जिन जांबाज़ पुलिस कर्मियी से छात्रा मदद मांगने आयी थी वही उस छात्रा को छेड़ने लगे। छात्रा ने एस पी कानपुर देहात रतन कांत पांडेय से बुलंद आवाज़ में कहा कि -“बताए कप्तान साहब अब पुलिस की शिकायत किस्से करे और कहा करे।”  इस पर कप्तान साहब का चेहरा धुंआ हो गया , कप्तान साहब की हवाइयां उड़ गई। कप्तान साहब ने बात पलटी ओर सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की बात कह कर पूरा मामला टाल दिया। 

Comments (0)
Add Comment