पीड़ित किसान की धमकी से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप

बागपत — यूपी के बागपत जिले में इन दिनों एक वायरल वीडियो से ज़िला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। जहाँ तहसील बड़ौत क्षेत्र के बामनोली गाँव के चकबन्दी से परेशान एक किसान रविन्द्र सिंह  ने हाथ मे पोइजन लेकर सीएम आवास पर जाकर आत्मदाह करने की धमकी दी है।

पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उसे उसकी जमींन पर कब्जा नही दिलाया जाता और 15 जून तक उसकी समस्या का समाधान नही होता तो 16 जून को वो सीएम योगी के आवास पर जाकर आत्मदाह कर लेगा और अगर उस पर दबाव बनाया गया तो उसका जिम्मेदार चकबन्दी विभाग व ज़िला प्रशासन होगा।

वहीं पीडित किसान का वीडियो सामने आने व  मामला मीडिया में आने पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तुरन्त पुलिस व चकबंदी अधिकरियो को पैमाइस के लिए गाँव रवाना किया। लेकिन पीड़ित किसान का आरोप है चकबंदी विभाग  दूसरे पक्ष के लोगो के साथ मिलकर काम कर रहा है जिसके चलते  पैमाइस के दौरान ही दोनों पक्षो में झड़प भी हो गई हालांकि अभी इस पूरे ममलें पर अधिकारी चुप्पी साधे है । 

(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय,बागपत)

Comments (0)
Add Comment