फतेहपुर– देश में बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाये जा रहे है; लेकिन दहेज़ लोभी बेटियों को लगातार मौत के घाट उतारते जा रहे है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है जहाँ नोटबंदी के दौरान बेटी की शादी कर बेटी का किसान परिवार ने घर बसाया था।
लेकिन दहेज़ ना मिलने से दहेज़ लोभियो ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी में लटका भाग खड़े हुए। घटना की सुचना मृतक विवाहिता के परिजनों को लगी तो परिजनों ने थाने में जाकर बेटी के ससुरालीजनो के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया | फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नरैनी गाँव की रहने वाले प्रदीप कुमार की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व नोट बंदी के दौरान हुई थी। किसान पिता ने किसी तरह बेटी की शादी कर बेटी का घर बसाया लेकिन नोटबंदी का दर्द बेटी के पिता से बेहतर कोई नहीं समझ सकता था।
नोट बंदी के दौरान किसी तरह किसान ने अपनी बेटी मनीषा की शादी की लेकिन बेटी के ससुराल वाले दहेज़ के लिए अड़े रहे और डेढ़ वर्ष बाद दहेज़ लोभियो ने नवविवाहिता की हत्या कर भाग खड़े हुए।वहीँ मृतका के पिता और भाई की माने तो जहानाबाद थाना क्षेत्र के नरैनी गाँव में प्रदीप से बेटी की शादी की थी। शादी के बाद से प्रदीप व उसके माता पिता बेटी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया करते थे और शादी से पहले पांच लाख रुपये में बेटी के शादी की बात कहते हुए दहेज़ की रकम मांग रहे थे ; जिसे ना दे पाने पर बेटी को मारकर भाग खड़े हुए | वहीँ पुलिस ने बताया की मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं |
(रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )