जिला अस्पताल में न मिला स्ट्रेचर और न ही इलाज, वृद्धा को हाथ पर उठाकर ले गई महिला

संभल–यूपी के संभल जिले का जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। कभी यहां मरीजों को दवाइयां नसीब नहीं होती तो कभी स्ट्रेचर ही नहीं मिल पाता, लेकिन आज यहां आई एक महिला को न तो स्ट्रेचर मिला और न ही इलाज।

मानवता को शर्मसार करने वाला ये पूरा वाकया संभल जिले के जिला अस्पताल का है। यहां उपचार के लिए आई एक महिला ने दूसरी वृद्ध महिला को अपने ही हाथों पर ढोया। महिला को 2 घंटे तक उपचार नहीं मिला। जिसके कारण महिला वापस अपने गॉव लौट गई। अस्पताल में 2 घंटे तक महिला को ना ही स्ट्रेचर मिला और ना ही इलाज । थक-हारकर महिला अपने हाथों पर वृद्ध महिला को लेकर मोटरसाइकिल से घर वापस चली गई।

 

Comments (0)
Add Comment