उत्तर प्रदेश के संभल से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडिय में देखा जा सकता है कि किस तरह सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्ता नोंच-नोंचकर खाता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग जिला अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी…
सपा ने उठाए सवाल…
उधर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ये वीडियो ट्वीट किया गया है और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की गई है. वहीं 20 सैकेंड के इस (शव को नोचता कुत्ता) वीडियो के वायरल होने के बाद संभल जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
सड़क हादसे में हुई थी मौत…
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दुर्घटना की शिकार बच्ची की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल परिसर में ये शव स्ट्रेचर पर रखा गया था. मामले में सीएमओ ने एक वाडॅ ब्वॉय और स्वीपर को निलंबित कर दिया है. वहीं डॉक्टर और फार्मासिस्ट से जवाब तलब किया गया है. जबकि घटना को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें..प्रदेश में देर रात 4 सीनियर IPS अफसरों का तबादला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )