बहराइच — जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को वाहन चोरो के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे । इस कड़ी में नानपारा पुलिस ने दो वाहन चोरो को गिरफ्तार करते हुये इनके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद की है ।
ये लोग इन गाड़ियों को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में थे तभी इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । दोनो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया गया है । नानपारा कोतवाल संजय दुबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगो चोरी की बाइक के साथ बेलवा क्रासिंग फ्लाईओवर के नीचे मौजूद है । ये लोग चोरी की बाइको को नेपाल ले जाने की योजना बना रहे । जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक अजय पांडे , उमेश सिंह व कांस्टेबल इरफान, अवनीश, अखिलेश,मधुकर, महीप को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए पुलिस को देखकर भाग रहे दो युवकों को टीम ने दौड़ाकर पकड़ते हुये मौके से पांच बाइक बरामद की ।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये युवको की पहचान रियाज व नसीरुद्दीन के रूप में हुई है ।पूछताछ में इन दोनों ने बहराइच , श्रावस्ती समेत अन्य जिलों से गाड़ी चोरी करने की बात कही है । ये चोरी की गयीं गाड़ियों के नंबर बदलकर नेपाल बेच देते थे । दोनो के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया गया है ।
रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक , बहराइच