एटा–थाना कोतवाली नगर पुलिस ने विद्युत उपकेन्द्र पर लोहा व ट्रांसफॉर्मर तेल चोरी के मामले में लम्बे समय से वाॅछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामिया बदमाश सन्नी उर्फ अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया है।
इस 15000 रुपये के इनामिया बदमाश को अलीगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। दरहसल आपको बता दें कि करीब एक वर्ष पूर्व एटा के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने ठण्डी सड़क स्थित विद्युत उपकेन्द्र से लोहा व ट्रांसफॉर्मर तेल चोरी करने के मामले में एक अन्य अभियुक्त सानू पुत्र नजीर को मय चोरी के माल के गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि ये शातिर चोर उसी चोरी मामले में सन्नी उर्फ अब्दुल रहीम लम्बे समय से फरार चल रहा था और बिजली घरों पर ट्रांसफॉर्मर तेल चोरी व अन्य चोरियों की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था जिससे पुलिस की नाक में इसने दम कर रखा था।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु एटा एसएसपी ने इस शातिर चोर के सिर पर 15000 रुपये के इनाम घोषित कर दिया था। तभी से एटा पुलिस को इसकी तलाश थी। आज एटा पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)