लखनऊ–आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेटली को बधाई देते हुए कहा है कि -‘बजट में किसानों का विशेष ध्यान दिया गया है।
सिंचाई के क्षेत्र में बहुत पैसा मिला है। सभी फसलों पर समर्थन मूल्य मिलेगा। बजट में गांव को जगह दी गई और किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास किया गया है। 24 में 8 मेडिकल कॉलेज यूपी को मिलेंगे। हर गरीब को आवास देना सराहनीय कार्य की श्रेणी में आता है। मुफ्त गैस कनेक्शन से महिलाओं को लाभ होगा और गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी बेहद सराहनीय प्रयास है। हम बजट का स्वागत करते हैं। ‘
बजट पर नीतीश का बयान :
मोदी सरकार के बजट की बिहार के मुख्यमंत्री ने भी तारीफ की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बात जो काफी अच्छी है कि 10 करोड़ परिवार यानि 50 करोड़ परिवार, जिनको चिकित्सा के क्षेत्र में पांच लाख रुपए की मदद दी जाएगी, इसके लिए हम सरकार को बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री ने यह बयान पटना में खादी महोत्सव के उद्घाटन के मौके के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैं बजट भाषण बीच में छोड़कर यहां आया हूं, यहां आने में देरी इसी वजह से हुई है क्योंकि मैं बजट सुन रहा था।