‘आरटीआई के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है’:राज्य सूचना आयुक्त

अलीगढ़–अलीगढ़ में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि किसी भी कार्यालय से सूचना प्राप्त करना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। सूचना देने में किसी अधिकारी द्वारा कोई कोताही नहीं बरती जा सकती। 

उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह सब बातें कहीं। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान अलीगढ़ में जामिया उर्दू के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। राज्य सूचना आयुक्त ने सर्किट हाउस में कहा कि हर कार्यालय के बाहर सूचना अधिकार अधिनियम से संबंधित जानकारी का बोर्ड लगा होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति सूचना मांगता है तो उसे 30 दिन के अंदर सूचना दे दी जानी चाहिए, जिससे वो अपना कोई कार्य कर सके। आरटीआई के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।

(रिपोर्ट- पंकज शर्मा, अलीगढ़)

Comments (0)
Add Comment