गोरखपुर — दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय परिसर में गोरखपुर महोत्सव का आज से आगाज हो गया।तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया हालांकि इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक को करना था।
लेकिन खरांब मौसम के कारण वो नहीं आ सके लेकिन उन्होंने लखनऊ से ही महोत्सव में आये लोगों को संबोधित किया ।महोत्सव के दौरान स्कूली बच्चो ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान आठ राज्यो की लोक कलाओ से लोंगो को रूबरू होने का मौका मिलेगा।
आज पहले दिन वाद विवाद ,क्विज ,निबंध,खेल,बाल फिल्म उत्सव,सहित कई प्रतियोगिताओं के अलावा कत्थक व वालीवुड नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है साथ ही पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है।।वहीँ आयोजन में आये लोगों ने भी महोत्सव की खुल कर तारीफ़ की ।
गौरतलब है कि 1997 से लेकर हर साल दिसंबर में समाजवादी पार्टी के सीएम अपने गृह नगर इटावा जिले में सैफई महोत्सव का आयोजन करवाया करते थे।जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के चलते यह महोत्सव चर्चा का विषय बना रहता था। अब कुछ इसी तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर महोत्सव हो रहा है।
हालांकि गोरखपुर महोत्सव इस मायने में सैफई से अलग है कि जहां सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था, वहीं यह महोत्सव राज्य सरकार द्वारा आयोजित हो रहा है. यह महोत्सव शनिवार को खत्म होगा। पूर्वी यूपी के किसी कस्बे में यह अपनी तरह का पहला महोत्सव है।
रिपोर्टर-गौरव मिश्रा,गोरखपुर