एटा — जिला जेल में प्रशासन के छापे से हड़कंप मच गया। जिला जज सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी अमित किशोर और एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार में छापा मारा। करीब डेढ़ घटे तक चले इस सघन चैकिंग में अधिकारियों के होश उड़ गये। जब तलाशी के दौरान जिलाकाराकार में मादक पदार्थ (गांजा) मिला।
बताया जा रहा है कि जिला कारागार में प्रशासन के आला अधिकारियों को लगातार आपत्तिजनक वस्तुएं होने की सूचनायें मिल रही थी, जिसके बाद जिला जज, जिलाधिकारी और एसएसपी ने कई थानों के फोर्स के साथ जिला कारागार में छापा मारा। सभी बैरकों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कारागार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के पैकेट्स मिले जिसकी जॉंच की जा रही है।
अब ये जेल प्रशाशन पर बड़ा सवाल है ? आखिर ये आपत्ति जनक समान जिला जेल में कैसे पहुचा। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में मिले भारी मादक पदार्थ,गांजे के पैकेट्स के बाद शासन को पत्र लिखने के साथ ही जिला कारागार के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है,और जाँच के बाद दोषियों पर कार्यवाही करने की भी बात कहगीं।